वित्त वर्ष 2019-20 तक वाहन कलपुर्जा बाजार का आकार 75,705 करोड़ रुपये होने की संभावना

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 09:51:19 AM
Vehicle component market size likely to be Rs. 75,705 crore till 2019-20

नई दिल्ली। भारतीय वाहन कलपुर्जा (स्पेयर पार्ट्स) का आकार वित्त वर्ष 2019-20 तक 75,705 करोड़ रुपये (करीब 13 अरब डॉलर) होने का अनुमान है। भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के एक अध्ययन के अनुसार यह 10.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

एसीएमए इस उद्योग जगत का शीर्ष संगठन है। उसके अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में इस उद्योग का आकार 56,098 करोड़ रुपये (करीब 8.4 अरब डॉलर) का है।

दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहनों, कलपुर्जों की प्रदर्शनी 27 मार्च से

अध्ययन के अनुसार इसमें दुपहिया और तिपहिया वाहन श्रेणी के कलपुर्जों की हिस्सेदारी 12,038 करोड़ रुपये, यात्री कारों की 18,970 करोड़ रुपये, वाणिज्यिक वाहनों की 19,748 करोड़ रुपये और ट्रैक्टरों की 5,342 करोड़ रुपये है।

संघ के महानिदेशक विनी मेहता ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के वृद्धि आकलन ऑटोमोटिव मिशन प्लान्स-2026 के अनुरूप हैं। यह भारत की ना सिर्फ मूल कलपुर्जा (कंपनी से लग कर आने वाले कलपुर्जे) विनिर्माताओं बल्कि स्पेयर पार्ट्स के विनिर्माताओं की बड़ी क्षमताओं को दिखाता है।’’

भारत में शुरु हुआ फॉक्वेगन टिग्वॉन एसयूवी का प्रोडक्शन

मेहता ने कहा कि 2019-20 तक इसके 75,705 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की संभावना है जो 10.5 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि दिखाता है। ऑटोमोटिव मिशन प्लान्स-2026 में भारत के स्पेयर पार्ट्स बाजार का आकार 1.79 लाख से दो लाख करोड़ रपये तक  होने का अनुमान जताया गया है।

अगले महीने जीप की इस मेड-इन इंडिया एसयूवी से उठेगा पर्दा

फॉक्सवैगन ने भारत में एसयूवी तिगुआन का उत्पादन शुरू किया

पोर्शे ने पेश की पैनामेरा टर्बो, कीमत 2.05 करोड़



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.