नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद कारखाने में अपने नए वाहन एसयूवी तिगुआन का उत्पादन शुरू कर दिया है।
इसे इस साल भारत में पेश किया जाएगा। तिगुआन 2 लीटर डीजल इंजन क्षमता में उपलब्ध होगा और ‘7-स्पीड ऑटोमेटिक गीयरबाक्स’ से लैस होगा।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कॉर्स इंडिया के निदेशक माइकल मेयर ने एक बयान में कहा कि तिगुआन हमारा भारत के लिये प्रीमियम एसयूवी होगा और इस खंड में मांग को पूरा करेगा।
तिगुआन को 2016 में वाहन प्रदर्शनी में पेश किया गया था।