वोल्वो बसेस ने बीएमटीसी के लिये अगली पीढ़ी की सिटी बस पेश की

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 11:17:31 AM
Volvo Buses Introduces The Next Generation City Bus For BMTC

बेंगलुरू। वोल्वो बसेस इंडिया ने वोल्वो 8400 सिटी बस पेश किये जाने की घोषणा की है। भारत में निर्मित 8-लीटर इंजन क्षमता वाली इन बसों को बेंगलुरू मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन बीएमटीसी के लिये बनाया गया है।

पोर्श पैनामेरा टर्बो लॉन्च, कीमत 1.93 करोड़ रूपए

वोल्वो ग्रुप के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन लुंडस्टेड्ट ने यहां एक बयान में कहा कि कंपनी बीएमटीसी के अगली पीढ़ी की 100 बसों के आर्र्डर को पूरा कर रही है।

आठ लीटर इंजन क्षमता वाली इस बस का निर्माण पीथमपुर में किया गया है। बस यूबीएस-दो नियमों के साथ बीएस4 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करती है।

वित्त वर्ष 2019-20 तक वाहन कलपुर्जा बाजार का आकार 75,705 करोड़ रुपये होने की संभावना

परिवहन मंत्री आर रामलिंग रेड्डी ने बस की चाबी ली। बयान के अनुसार पहली सिटी बस की डिलीवरी 2006 में की गयी है, हमें गर्व है कि बीएमटीसी के बेड़े में 700 से अधिक वोल्वो बसें हैं।

दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहनों, कलपुर्जों की प्रदर्शनी 27 मार्च से

इस तारीख को लॉन्च होगी ये पावरफुल लैम्बॉर्गिनी

अगले महीने जीप की इस मेड-इन इंडिया एसयूवी से उठेगा पर्दा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.