2016 में इन बाइक्स ने मचाई धूम

Samachar Jagat | Saturday, 31 Dec 2016 03:23:46 PM
These bikes boomed in 2016

नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में इस साल कई ऐसी बाइक्स को पेश किया गया है, जो अपनी खासियतों के चलते लोगो की पंसद बनी हुई है। इन दमदार बाइक्स को बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। 2016 में लॉन्च हुई दुपहिया वाहनों में से कुछ खास बाइक्स हम आपके लिए लेकर आए है जो 2016 में ऑटो सेक्टर की बनी है शान।

2016 में भारतीय ऑटो बाजार में इन कारों नें मचाई धूम  

ट्रायंफ बॉनविल टी120

ट्रांयफ नें इसी साल अपनी दमदार बाइक बॉनविल120 को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी की इस दमदार बाइक को 8,70,000रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। इसके दमदार इंजन पर नजर डालें तो इसमें 1200सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 79बीएचपी की पावर के साथ ही 105एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। कंपनी नें इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह बाइक किसी वरदान से कम नहीं है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक एक शानदार पेशकश है। इस बाइक में 411सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 24.5बीएचपी की पावर देता है। इसका दमदार इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

टीवीएस विक्टर -

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस नें एक नए अंदाज में टीवीएस विक्टर को इसी साल पेश किया है। कंपनी नें इसमें 110सीसी का एयर-कूल्ड 3 वॉल्व इंजन दिया गया है। जो कि 9.6 पीएस की ताकत के साथ ही 9.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। कंपनी नें इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।  

2016 में रफ्तार के मामलें में इन कारों का रहा दबदबा

होंडा नवी

स्कूटी और बाइक का ये कॉम्बिनेशन बेहद नायाब है। जिसे होंडा नें बाजार में उतारा है। कंपनी नें इस बाइक में 110सीसी का एयर-कूल्ड का पावरफुल इंजन दिया गया है।   

बजाज डॉमिनोर

2016 में बजाज की डॉमिनोर बाइक भी खासी चर्चाओं में बनी रही। एक लंबे इंतजार के बाद इस बाइक को इसी साल पेश किया गया है। इस बाइक में 373.2सीसी का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 35एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है।  इसके दमदार इंजन को 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है।

बजाज वी15 -

इंडियन आर्मी के पहले विमानवाहक युध्दपोत आईएनएस विक्रांत के मेटल से तैयार की गई ये बाइक लॉन्च होनें से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई थी। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें इस्तेमाल किए गए स्टील।

बाइक के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 149.5सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 13एनएम तक का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

स्टंट्स लवर्स के लिए कावासाकी की ये डर्ट बाइक्स है बेहतरीन

2016 के ये 16 स्मार्टफोन है सबसे बेहतरीन

इंडियन आर्मी में जल्द शामिल होगीं टाटा मोटर्स की ये गाड़ीयां   



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.