भोपाल। मध्यप्रदेश में केब की तरह अब किराये पर मोटर साइकिल भी मिलेगी। गृह और परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इस संबंध में परिवहन विभाग को रूप रेखा बनाने का निर्देश दिया है।
टोयोटा ने तीन मॉडलों के साथ लग्जरी ब्रांड लेक्सस भारत में उतारा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने बताया कि नागरिकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने और बाहरी व्यक्ति के पर्यटन की दृष्टि से मोटर केब, अॉटो रिक्शा की तरह मोटर साइकिल भी किराये से उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने बताया कि भसहस्थ के भीड़ भरे इलाकों में यह प्रयोग सफल एवं प्रशंसनीय रहा। इसी तर्ज पर पूरे प्रदेश में बाईकर्स कम समय में नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुविधाजनक तरीके से पहुँचायेंगे। जल्द ही यह प्रयोग धरातल पर नजर आयेगा।
चालू वित्त वर्ष में होंडा कार्स की वृद्धि नकारात्मक रहेगी
श्री सिंह ने बताया कि इससे ट्रेफिक में बड़ी गाडिय़ों के चलते हो रही परेशानियों में भी राहत मिलेगी। इसके लिये सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाली कंपनियों को परमिट दिया जायेगा। वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से मोटर-साइकिल उपलब्ध करवाने वाली कम्पनियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके लिये पूर्ण सतर्कता से काम किया जायेगा।
वाहन और वाहन चालकों के कागजात आदि पूरे होने पर ही परमिट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वाहनों में जीपीएस, जीपीआरएस सिस्टम के माध्यम से यह वाहन नियंत्रण में रहेंगे। बाईकर्स यदि मादक द्रव्य आदि का प्रयोग कर वाहन चलाते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
अब भारत में मिलकर मोटरसाइकिल नहीं बनाएंगी बजाज ऑटो और कावासाकी
वॉल्वो के वाहन अप्रैल से होंगे महंगे
वोल्वो बसेस ने बीएमटीसी के लिये अगली पीढ़ी की सिटी बस पेश की