कोलकाता। यात्री कार कंपनी होंडा का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारत में उसकी बिक्री में गिरावट दर्ज होगी। कंपनी के भारत में प्रमुख ने कहा कि बाजार अब डीजल से पेट्रोल की ओर स्थानांतरित हो रहा है।
अब भारत में मिलकर मोटरसाइकिल नहीं बनाएंगी बजाज ऑटो और कावासाकी
होंडा कार्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूइनो ने कहा, ‘‘मार्च में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में वृद्धि नकारात्मक रहेगी। इसकी वजह यह है कि बाजार पेट्रोल की ओर स्थानांतरित हो रहा है। हमारे पास बड़ी मात्रा में डीजल वाहनों का भंडार है। इसे सुधारने की जरूरत है।’’
वॉल्वो के वाहन अप्रैल से होंगे महंगे
उन्होंने कहा कि नवंबर में नोटबंदी की वजह से हमें मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। होंडा के शोरूमों पर आने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय रूप से गिरावट आई जिससे बिक्री प्रभावित हुई।
वोल्वो बसेस ने बीएमटीसी के लिये अगली पीढ़ी की सिटी बस पेश की
पोर्श पैनामेरा टर्बो लॉन्च, कीमत 1.93 करोड़ रूपए
वित्त वर्ष 2019-20 तक वाहन कलपुर्जा बाजार का आकार 75,705 करोड़ रुपये होने की संभावना