वाशिंगटन। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी करीब 56,000 से ज्यादा कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने ऐसा कारो के पावर स्टीयरिंग होज में समस्या के चलते लिया है।
फोर्ड इंडिया की कारें अप्रैल से दो प्रतिशत तक महंगी होंगी
गौरतलब है कि कारों में लीकेज होने पर आग लगने की घटना सामने आ सकती है जिसके चलते कंपनी बाजार से करीब 56,000 से अधिक कारें बाजार वापस मंगा रही हैं।
भारत चरण चार लागू करने के प्रयासों में अड़चन न बने वाहन कंपनियां
निसान उत्तर अमेरिका ने कहा कि इसके तहत 2013-14 के मुरानो वाहनों को वापस मंगाया जाएगा। निसान ने कहा कि उसके डीलर नया पावर स्टीयरिंग निशुल्क बदलेंगे।
प्रदेश में केब की तरह किराए पर अब मोटर साइकिल
चालू वित्त वर्ष में होंडा कार्स की वृद्धि नकारात्मक रहेगी