जेएलआर ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपए तक घटाई

Samachar Jagat | Sunday, 23 Apr 2017 03:00:12 PM
JLR reduced the price of two models in India to 4.08 lakh

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में अपने दो मॉडलों की कीमत 4.08 लाख रुपए तक घटाई है। कंपनी ने इस खंड में जर्मन कंपनियों को टक्कर देने के लिए संभवत यह पहल की है। कंपनी ने डीजल वाली लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की दिल्ली शोरूम कीमत 4.08 लाख रुपए घटाकर 43.08 लाख रुपए कर दी है जो पहले 47.88 लाख रुपए थी।

मारुति सुजुकी की डिजायर टूर हुई लांच, छूट के साथ किया पेश

इसी तरह कंपनी ने रेंज रोवर इवोक्यू की कीमत 3.25 लाख रुपए घटाकर 45.85 लाख रुपए की है। पहले इसकी कीमत 49.10 लाख रुपए थी। 
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा,‘ लैंड रोवर कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है और अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए हमने अपने कुछ वाहनों की कीमत में संशोधन किया है।’

अशोक लीलैंड की इस वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय करने की योजना

उन्होंने कहा कि इस कदम से कंपनी अपने वाहनों को और अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकेगी। कंपनी के उक्त दोनों वाहन ऑडी क्यू3 व क्यू 5, मर्सिडीज जीएलसी, जीएलई व बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसे लग्जरी वाहनों की श्रेणी के हैं।

रॉयल एनफील्ड ने रखा ब्राजील बाजार में कदम 

भारत में बीएस-4 इंजन वाली होंडा की ड्रीम युगा लांच

अब पिज्ज़ा ही नहीं पेट्रोल-डीजल की भी होगी 'होम डिलीवरी'



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.