चार महिनों बाद ऑटो सेक्टर में आई तेजी

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 11:09:54 AM
Auto Sector boom after four months

नई दिल्ली। देश के वाहन उद्योग ने नोटबंदी के बाद फरवरी में पहली बार पटरी पर लौटने के संकेत दिये हैं। लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद गत महीने देश में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 0.94 प्रतिशत बढक़र 17,19,699 पर पहुँच गयी। पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 17,03,736 वाहन बिके थे।

यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 9 प्रतिशत बढ़ी, कार की बिक्री में 4.9 प्रतिशत का इजाफा

पिछले साल 08 नवंबर को सरकार द्वारा 500 रुपये और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को रातों-रात प्रचलन से बाहर कर दिये जाने के बाद नवंबर में वाहनों की घरेलू बिक्री 5.48 प्रतिशत, दिसंबर में 18.66 प्रतिशत तथा जनवरी में 4.71 प्रतिशत गिरी थी।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आज यहाँ बिक्री के आँकड़े जारी करते हुये कहा यात्री वाहनों तथा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में फरवरी में स्थिर सुधार रहा है। दुपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट बेहद मामूली (0.01 प्रतिशत) रह गयी है। हालाँकि, तिपहिया वाहनों में अभी भी बड़ी गिरावट बनी हुई है।

जिनेवा मोटर शो : बेस्ट कॉन्सेप्ट कारें

आँकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में घरेलू बाजार में कुल 2,55,359 वाहन बिके जो पिछले साल फरवरी के 2,34,244 से 9.01 प्रतिशत अधिक हैं। इसमें यात्री कारों की बिक्री 4.90 फीसदी बढक़र 1,72,623 पर, एसयूवी समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री 21.79 प्रतिशत बढक़र 65,877 पर तथा वैनों की बिक्री 8.10 प्रतिशत बढक़र 16,859 पर पहुँच गयी।

श्री माथुर ने बताया कि यात्री वाहनों की बिक्री इस साल जनवरी में 14.40 प्रतिशत बढ़ी थी जिसके बाद फरवरी में माँग कुछ कम रही है। मार्च में डीलरों की ओर से दुबारा खरीद बढऩे से बिक्री के बेहतर आँकड़ों की उम्मीद है।

मर्सीडीज ने पेश की दुनिया का सबसे मंहगी कार

जिनेवा मोटर शो-2017 में नज़र आई नई वोल्वो एक्ससी60



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.