यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 9 प्रतिशत बढ़ी, कार की बिक्री में 4.9 प्रतिशत का इजाफा

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 09:26:50 AM
Passenger vehicles sales up 9 percent in February

नई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9.01 प्रतिशत बढक़र 2,55,359 इकाई रही। पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी। सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स सियाम द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढक़र 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई थी।

जिनेवा मोटर शो : बेस्ट कॉन्सेप्ट कारें

हालांकि मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 3.13 प्रति घटकर 8,32,697 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी महीने में 8,59,582 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी, 2017 में मामूली रूप से घटकर 13,62,045 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 13,62,177 इकाई थी।

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में तीन प्रतिशत वृद्धि

सियाम के अनुसार वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 7.34 प्रतिशत बढक़र 66,939 इकाई रही। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में मामूली रूप से बढक़र 17,19,699 इकाई रही जो 2016 के फरवरी में 17,03,736 इकाई थी।

इसुज़ु एमयू7 से किन मामलों में आगे है नई एसयूवी एमयूएक्स, जानिये यहां

रेनो ने क्विड क्लांबर पेश की, शुरूआती कीमत 4.3 लाख रूपए

इन मामलों में थोड़ा मायूस करती है होंडा डब्ल्यूआर-वी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.