इस गार्डन के पौधों को छूने से जा सकती है जान

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 12:35:30 PM
garden plants can be touching lives

गार्डन एक ऐसी जगह होती है जहां जाकर इंसान प्रकृति के बीच अपने सभी गमों को भूल जाता है। गार्डन देखने में भी बहुत सुंदर होते हैं, गार्डन में लगे फूलों और पौधों को छूने का भी मन करता है। वहीं एक गार्डन ऐसा भी है जहां अगर आप पेड़-पौधों को छूते हैं तो आपकी जान भी जा सकती है। अल्निवक पाइजन नाम का गार्डन इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड के अल्निवक में स्थित है।

ये हैं दुनिया के पांच सबसे खूबसूरत देश

दरअसल, इस गार्डन को नॉथमबेरलैंड की रानी को दिया गया था और उन्होंने उस पर अपना कब्जा बनाने के लिए इसे बिल्कुल आश्चर्यजनक बगीचा बनाने का निर्णय लिया। रानी ने गार्डन में कुछ जहरीले पौधे लगावा दिए। इन पौधों को लगवाने का उनका एक मकसद यह भी था कि लोगों को पता चल सके कि पेड़-पौधे सिर्फ औषधि बनाने के लिए नहीं होते बल्कि यह किसी की जान भी ले सकते हैं।

6 हजार साल पुरानी सभ्यता के बारे में जानना है तो जाऐं कॉन्स्टेंस सिटी

आज भी यहां पर ये जहरीले पौधे मौजूद हैं। अगर आप यहां घूमने के लिए जाते हैं तो यहां के पौधों को भूलकर भी हाथ न लगाएं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

सेक्सुअल पावर बढाने के लिए करे इन चीजो का सेवन 

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?

...तो इसलिए सनी लियोनी की मूवी से हटा दिए गए सेक्स सीन



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.