मात्र दो दिन शेष : फ्री में देखें प्यार की निशानी ताजमहल

Samachar Jagat | Monday, 24 Apr 2017 09:58:38 AM
Entry Free in Tajmahal

आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां का 362वां तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो गया। इस अवसर पर देशी -विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल में तीन दिनों तक एंट्री फ्री में मिलेगी। रविवार को ही इसकी शुरुआत हो गई और अवसर का लाभ उठाते हुए हजारों पर्यटकों ने ताजमहल देखा। आज और कल यानि 24 और 25 तारीख को भी ताजमहल में एंट्री फीस नहीं लगेगी।

गुमनामियों के अंधेरे में कहीं खो गया है 900 साल पुराना ये मंदिर

गौरतलब है कि उर्स की रस्म के तहत मुख्य कब्रों को खोला गया और साफ सफाई की गई। इसके बाद गुस्ल की रस्म शुरू हुई और मिलाद रीफ तथा मुयरे का आयोजन किया गया। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर के अनुसार मुगल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स के पहले दिन उनकी कब्र को गुलाब जल और इत्र से नहलाया गया।

महाभारत में भीष्म ने इस योद्धा को स्त्रियों के बारे में बताई ये बातें

इसके बाद गुलपो की गई और फातिहा पढ़ा गया। ताहिर के अनुसार उर्स के दूसरे दिन यानि आज दो बजे से संदल का लेप कब्र पर लगाया जाएगा और फातिहा पढ़ा जाएगा तथा अंत में मुयरे का आयोजन होगा। 25 अप्रैल को प्रात छह बजे से कुल रीफ, कुरान ख्वानी, फातिहा खानी और गुलपो होगी।

अपराह्न 3.30 बजे से दक्षिण गेट स्थित हनुमान मंदिर से चादर चढ़ाने का कार्यक्रम शुरू होगा। इस बार सर्वधर्म सद्‍भाव की प्रतीक एक हजार मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई जाएगी। चादर कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु भाग लेंगे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप

जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग

आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.