आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय

Samachar Jagat | Thursday, 20 Apr 2017 02:41:56 PM
If you do not have good sleep at night then do these solutions

कई बार रात को सोते-सोते बच्चे डर जाते हैं या उन्हें अकेले सोने में डर लगता है, वहीं आपको रात को अच्छे से नींद नहीं आती है तो इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र में इन परेशानियों के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में....

जानिए क्यों गुरुवार के दिन पहनने चाहिए पीले वस्त्र

छोटे बच्चों को अकेले सोने से डर लगता है तो करें ये उपाय :-

अगर छोटे बच्चों को अपने कमरे में अकेले रहने पर ड़र लगता हो तो उनके बेड के सिराहने के पास दोनों किनारों में तांबे की तार से बने स्प्रिंगनुमा छल्ले डाल दें। इन्हें डालने से नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है।

रामायण, महाभारत हैं गवाह : जब भी किसी के सिर पर चढ़ा सत्ता का नशा, उसे भोगनी पड़ी इसकी सजा

आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय :-

यदि आपको रात के समय नींद नहीं आती हो या फिर भयानक सपने आते हो तो अपने कमरे में एक जीरो वाट का पीले रंग का नाइट लैप या बल्ब लगा कर रखें। पीले रंग का नाइट लैप उस कमरे में बाहर से आनी वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाता है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

सैलानियों को बहुत लुभाते हैं ये लंबे रेल रूट

गर्मी की छुट्टियों में कूल होने के लिए जाएं इन जगहों पर

विश्व की सबसे सूखी जगह है अटाकामा डेजर्ट का ये स्थान

 


    

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.