अब कैंसर के इलाज में मदद करेगा स्मार्टफोन

Samachar Jagat | Monday, 23 Jan 2017 02:32:16 PM
now Smartphone Will help cancer treatment

नई दिल्ली। स्मार्टफोन धीरे धीरे अब स्मार्ट वर्क्स करनें की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है। कैंसर जैसी गंभीर बिमारी में अब ये स्मार्टफोन बेहद मददगार साबित होनें जा रहा है। जी हां चार यूनिवर्सिटीज कैलिफोर्निया नैनोसिस्टम्स इंस्टिट्यूट, स्वीडन स्टॉकहोल्म यूनिवर्सिटी और उप्पसला यूनिवर्सिटी ने मिल कर एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है।

सैमसंग ने किया खुलासा, गैलेक्सी नोट-7 में आग लगनें के ये थे कारण

यह स्मार्टफोन से चलने वाला एक माइक्रोस्कोप है। जिसकी सहायता से उन क्षेत्रों में कैंसर के इलाज में मदद मिलेगी जहां यंक्षो के साथ ही एक्सपर्ट की भी कमी रहती है। ऐसे में यह डिवाइस बेहद कारगर साबित हो सकता है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही इसे दुनियाभर में उपयोग में लिया जान लगेगा।

विवो के ये स्मार्टफोन है दमदार फीचर्स से लैस

इसका निर्माण करनें वाली रिसर्च टीम के मुताबिक य मल्टी-मोड इमेजेज कैप्चर कर सकती है। जिससे की अल्गोरिथम की सहायता से ऑटोमैटिक एनालिसिस भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सा में कैंसर के बेहद सूक्ष्म सेल्स को खत्म करनें में मदद मिलेगी। रिसर्च टीम ने इसके लिए 38 मेगापिक्सल से लैस मोबाइल लूमिया1020स्मार्टफोन का यूज किया जाएगा।

सोर्स- गूगल   

जिसने अंधेरी दुनिया को दी सुनहरी किरण....

सैमसंग ने किया खुलासा, गैलेक्सी नोट-7 में आग लगनें के ये थे कारण

विवो के ये स्मार्टफोन है दमदार फीचर्स से लैस

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.