भारतीय कंपनियों की साइबर सुरक्षा आवश्यकता के अनुरूप नहीं : सर्वे

Samachar Jagat | Thursday, 12 Jan 2017 12:24:43 PM
Indian companies cyber security not need to conform: survey

नई दिल्ली। साइबर सुरक्षा के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि किसी संगठन का 100 फीसदी साइबर सुरक्षा के साथ होना बेहद मुश्किल है क्योंकि नई प्रौद्योगिकियों का विकास साइबर अपराध को बढ़ा रहा है।

व्हाट्सएप लेकर आया दो नए शानदार फीचर अब जीआईएफ का मिलेगा ऑप्शन

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक गुलशन राय ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, हमें अपनी प्रणाली में बेहतर क्षमता की आवश्यकता है क्योंकि कुछ भी 100 फीसदी सुरक्षित नहीं है। अधिक और गहराई वाली झेलने की क्षमता हमें हमारी आधारभूत ढांचा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन 100 फीसदी सुरक्षित नहीं हो सकता क्योंकि संगठन के भीतर क्षमता का निर्माण करके काफी सारे साइबर हमले को रोका जा सकता है।

आइडिया ने अतिरिक्त डेटा, असीमित कॉलिंग प्लान पेश किया

एक आयोजन में राय ने देश में संगठनों की साइबर सुरक्षा पर ईवाई सर्वे के नतीजे जारी किये जिसमें कहा गया है कि 75 फीसदी भारतीय उपक्रमों ने स्वीकार किया है कि उनका साइबर कामकाज उनकी आवश्यकता के अनुरूप नहीं हैं जबकि 38 प्रतिशत ने कहा है कि उनका निदेशक मंडल साइबर हमले के जोखिमों के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं रखता।-एजेंसी

मारुति सुजुकी इग्निस पहुंची डीलरशिप शॉरुम्स पर  

होंडा यू.के में लाई सिविक का आर ब्लैक एडिशन

सड़कों पर उत्सर्जन परीक्षण 2020 से होगा अनिवार्य



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.