क्या आपके स्मार्टफोन में भी है ये एप्स तो हो जाइए सावधान

Samachar Jagat | Sunday, 01 Jan 2017 08:16:01 AM
be carefull if these apps in your smartphone

स्मार्टफोन्स के इस दौर में यूजर्स भी स्मार्ट होते जा रहे है। कई ऐसी एप्स बाजार में उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल यूजर्स द्दारा बेहद जरुरी होता है। लेकिन कुछ एप्स ऐसी भी है जिनका इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है। जी हां आपके स्मार्टफोन्स में मौजूद कई ऐसी एप्स होती है जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को बर्बाद कर देती है। यह एप्स हर समय आपके स्मार्टफोन में रन करती रहती है। चाहे फोन का यूज हो रहा हो या ना हो रहा हो।

एचटीसी10 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

यहीं कारण है कि कई स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी फोन की बैटरी लाइफ से परेशानी होती है। फोन को कितना ही चार्ज किया जाए वह बहुत जल्दी खत्म होने लगती है। तो आइए ऐसी ही कुछ एप्स के बारे में आज हम आपको बतानें जा रहे है जिन्हें आप डाउनलोड न ही करें तो ही अच्छा है।

फेसबुक एप- यह एप लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में होती है। कुछ लोग इस तो इस पर पूरा टाइम एक्टिव भी रहते होगें। लेकिन क्या आप जानते है कि यह एप सबसे ज्यादा बैटरी का यूज करनें वाली एप्स में से एक है।

2016 के ये 16 स्मार्टफोन है सबसे बेहतरीन

स्नैपचैट- सोशल मीडिया एप्स सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले एप्स में से है। स्नैपचैट से भला कौन अनजान होगा। अधिकतर लोगो द्दारा इसका यूज किया जाता है। लेकिन कम ही लोग ये जानते है कि यह एप स्टोरेज के साथ ही बैटरी भी अधिक खर्च करता है।

नेटफ्लिक्स- इस एप का यूज करनें से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

एवीजी एंटी वायरस एप- एंटी वायरस एप आपके फोन की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन एप है लेकिन आपको बता दें कि यहीं एप आपके फोन की बैटरी को खत्म करनें में माहिर है।

गेमिंग एप- कई गेमिंग ऐप्स भी है जो आपके फोन की बैटरी लाइफ को खतरें में डालती है। जैसे कि हाल ही में खासा लोकप्रिय रहा पोकेमॉन गो जैसे गेम भी काफी हद तक फोन की बैटरी को कम करनें में माहिर होते है।

सोर्स- गूगल

2016 में नित नए गैजेट्स का रहा बोलबाला

दिल्ली में प्रति व्यक्ति दो मोबाइल फोन

डिजिटल भुगतान से जुड़े सारे सवालों के जवाब के लिए हेल्पलाइन '14444’ जल्द        



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.