रामायण के अनुसार अगर आपमें हैं ये अवगुण तो आप कभी नहीं बन सकते धनवान

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 07:00:01 AM
These demerit you can never become rich

कुछ लोग कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें लेकिन उनमें कुछ अवगुण होते हैं। इन अवगुणों के कारण उन्हें कभी भी धन की प्राप्ति नहीं होती है, रामचरित मानस में बताया गया है कि किस तरह के लोगों को धन की प्राप्ति नहीं होती है और धन प्राप्ति के मार्ग में कौनसे अवगुण बाधा उत्पन्न करते हैं, अगर आपमें भी यह बातें हैं तो समझ लीजिए जीवन में हमेशा धन की कमी रहेगी....

बड़े काम की है एक रोटी, करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

जिन लोगों में किसी चीज का नशा करने की आदत है, वह कभी धनी नहीं हो सकते।

पराए स्त्री -पुरुष से संबंध रखने वाले व्यक्ति कभी धनवान और सुखी नहीं हो सकते हैं, इनका धन व्यभिचार में नष्ट हो जाता है।

रामायण की सत्यता को प्रमाणित करते हैं ये तथ्य

जो व्यक्ति धन के पीछे ज्यादा भागता है धन और यश दोनों उससे उतनी ही दूर होते जाते हैं।

अभिमानी व्यक्ति के पास धन अधिक समय तक नहीं ठहरता है क्योंकि इनका अहंकार या तो इन्हें ले डूबता है या इनके धन को।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इंद्र के इस श्राप के कारण हर माह महिलाओं को भोगनी पड़ती है ये पीड़ा

राम ने क्यों सुनाई लक्ष्मण को मृत्युदंड की सजा

इन महिलाओं ने महाभारत में निभाई अपनी अहम भूमिका



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.