वाशिंगटन। अमेरिका के बोसनिया शहर में एक किशोर ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुये सिर से महज 35 सेकेंड में 111 कंक्रीट के ईंटो को तोड विश्व रिकार्ड बनाया है।
आम का लालच, लगा दिया पूरा बगीचा
ताईक्वांडो मार्शल आर्टिस्ट केरीम अहमतस्फिक नाम के इस किशोर ने 20 लाइनों में रखी छह-छह कंक्रीट ईंटों को अपने सिर से तोड़ा। इस दौरान कुल 120 ईंटों में वह 111 ईंटों को तोडऩे में कामयाब रहा। ईंटों की 18वीं लाईन के पास वह थोड़ा डगमगाया लेकिन फिर खुद को संभालते हुये उसने इस कारनामें को पूरा किया।
2017 में इन बाइक्स का रहेगा भारतीय बाजार में दबदबा
इस कारनामें को देखने के लिए पहुंचे लोगों ने केरीम की खूब हौसला अफजायी की। इस उपलब्धि के लिये उसे एक प्रमाण पत्र दिया गया। केरीम ने माता-पिता, कोच और दोस्तों को इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद के लिए धन्यवाद भी दिया।- रायटर
इन फिल्मों ने साबित किया कि बड़ा बजट, सितारे, आइटम नंबर जरुरी नही फिल्म को हिट करने के लिए
कुछ तस्वीरों को शब्दों की जरुरत नहीं होती...
27 MARCH : आज का इतिहास