कुछ चीजों का घर में होना नुकसान का संकेत होता है, अगर घर मे अचानक ये चीजें दिखने लगें तो व्यक्ति को सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि इनके घर में होने से घर वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.....
नीलम धारण करने का नियम
अगर घर में अचानक काले चूहे आने लगें तो वास्तु के अनुसार इसे शुभ नहीं माना जाता है। ये माना जाता है कि काले चूहे भविष्य में होने वाले भारी नुकसान का संकेत देते हैं।
घर में मधुमक्खियों का छत्ता होना भी शुभ नहीं माना जाता है।
चाणक्य नीति : कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें
घर में अचानक लाल चीटियां का आना नुकसान होने का संकेत होता है।
अगर घर के दरवाजों और खिड़कियों में दीमक लगनी शुरू हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि घर के मालिक को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप
जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग
आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय