दुकान में मजदूर नहीं टिकते हैं तो शनिवार के दिन करें ये पांच उपाय

Samachar Jagat | Friday, 05 May 2017 02:57:13 PM
do these five measures on Saturdays

कई बार बिना किसी कारण ही काम करने वाले आपके ऑफिस और दुकान में नहीं टिकते हैं। ऐसे में आपको अपने व्यवसाय में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आपकी दुकान या ऑफिस में काम करने वाले नहीं टिकते हैं तो शनिवार के दिन करें ये पांच उपाय .....

ड्राइंग रूम को वास्तुदोष से मुक्त रखने के उपाय

1.   शनिवार की सुबह अपने प्रवेश द्वार पर एक पानी वाला नारियल तोड़ें और उसे अपने ऑफिस या दुकान पर काम करने वाले मजदूरों में बांट दें, ध्यान रहे ये नारियल आप स्वयं न खाएं।

2.   शनिवार को गुड़ और चने का प्रसाद या गुड़ का हलवा भी काम करने वालों में बांटें और साथ में कुछ धन राशि भी दें।

3.   शनिवार को सुबह-सुबह आपके घर कोई भिखारी अथवा जरूरतमंद आ जाए तो उसे कुछ न कुछ अवश्य दें, खाली हाथ न जाने दें। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी। वहीं अगर आप भिखारी को कंबल का दान देते हैं तो आपकी दुकान या ऑफिस में कार्यकर्ता ठहरने लगेंगे। आपकी व्यवसाय में चल रही परेशानियां दूर होंगी।

मरने से पहले कर्ण ने श्रीकृष्ण से मांगे थे ये 3 वरदान

4.   आटा पीसते समय उसमें 100 ग्राम काले चने भी पिसने के लिए डाल दिया करें तथा केवल शनिवार को ही आटा पिसवाने का नियम बना लें। ऐसा करने से आपके घर और व्यवसाय में चल रही धन की कमी दूर होगी।

5.   शनिवार के दिन अपने ऑफिस और दुकान के बाहर नींबू, मिर्च की माला बनाकर दरवाजे पर लटकाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके ऑफिस और दुकान से कोसों दूर रहेगी। इससे आपके व्यवसाय में कार्य करने वालों की कमी नहीं रहेगी। सभी आपका पूरा सहयोग करेंगे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

परीक्षा में सफल होने के लिए करें रामायण की इस चौपाई का जाप

जानिए कैसे हुए एक ही पिता के पुत्रों के वंश अलग-अलग

आपको यदि रात को अच्छी नींद नहीं आती तो करें ये उपाय



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.