'बेगम-जान' के लिए पल्लवी ने सीखी आयुष्मान से पंजाबी

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2017 02:23:40 PM
Pallavi learned Punjabi from Ayushman

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी शारदा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम-जान’ के लिए आयुष्मान खुराना से पंजाबी सीखी है। पल्लवी इन दिनों फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रमोशन में व्यस्त है। पल्लवी ‘बेगम जान’ में एक खास किरदार निभाती नजर आयेंगी। 

बिग बी ने इस अभिनेता को बताया आज की पीढ़ी का सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ 

पल्लवी चाहती थीं कि उनके किरदार को देखने के बाद लोग यह न कहें कि उन्होंने अच्छी पंजाबी नहीं बोली है। इस वजह से उन्होंने पंजाबी भाषा पर पकड़ बनाने के बारे में सोचा और वह इसमे कामयाब भी हुईं। उन्हें एक अच्छे टीचर की जरूरत थी, तो उन्होंने तय किया कि फिल्म ‘‘हवाईजादा‘’ में उनके को-स्टार रहे आयुष्मान से बातचीत करेंगी, क्योंकि आयुष्मान की पंजाबी बेहतरीन है। आयुष्मान भी इस बात से खुश हुए और उन्होंने तुरंत इस बात के लिए ओके भी कह दिया।

पल्लवी ने कहा, मेरी ग्रैंड मदर होशियारपुर की हैं, तो मैं इस भाषा से वाकिफ थी। लेकिन इसके बावजूद मुझे मेरे पापा से काफी मदद मिली थी। लेकिन मैंने तय किया कि मैं आयुष्मान से इस किरदार को लेकर बातचीत करुंगी, चूङ्क्षक वह खुद भी पंजाब से हैं और वे इस बात को समझेंगे कि आखिर मेरे किरदार की मांग क्या है। इसलिए आयुष्मान से मैंने कुछ टिप्स दिए।

#गोविंदा Special: फिल्म, राजनीति और विवाद... 

उनको मैंने अपने संवाद बोल कर सुनाये, और आयुष्मान ने मेरी काफी मदद की। पल्लवी ने कहा, इस किरदार को निभाते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने पूर्वजों को एक श्रद्धांजलि दे रही हूं, क्योंकि मेरी दादी भी गुरदासपुर से हैं और नानी होशियारपुर से। तो यह किरदार मेरे लिए काफी खास है। ‘‘बेगम जान‘’14 अप्रैल को रिलीज होगी।

Trailer : 'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर आज होगा लॉन्च 

अभय देओल ने कसा सिने सितारो पर शिकंजा, रंगभेद को लेकर की स्टार्स की आलोचना

रिलीज के लिए तैयार है राजामाता 'विजयराजे सिंधिया' के जीवन पर बनी फिल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.