जानिए! आखिर क्यूं राजस्थान का इतिहास पढ़ रही है दीपिका

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Mar 2017 01:56:08 PM
Deepika is studying the history of Rajasthan

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म पद्मावती के लिये राजस्थान का इतिहास पढ़ रही है।संजय लीला भंसाली पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावती बना रहे हैं। यह फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करेगी।

परिवार और दोस्तों के लिये समय निकालना नहीं भूलती : प्रियंका

रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी। ‘पद्मावती’में रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आयेंगे। वही दीपिका पद्मावती का किरदार निभाने जा रही है। शाहिद फिल्म में पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में दिखाई देंगे।

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगली फिल्म‘पद्मावती’की तैयारी में जुटी हैं। दीपिका ने बताया कि वह इस समय अपना पूरा ध्यान ‘पद्मावती’ में दे रही हैं। दीपिका ने कहा कि अब जब तक ‘पद्मावती’ की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती तब तक दुसरे किसी भी चीज में अपना समय खराब नहीं करना चाहतीं। यही वजह है कि इस साल दीपिका कांस फिल्म महोत्सव में भी हिस्सा नहीं लेंगी।

सुनील ग्रोवर ने अपने ट्वीट से शो में वापसी की उम्मीद पर खड़े किए सवाल

‘पद्मावती’की कहानी और कल्चर को अच्छी तरह जानने और समझने के लिए दीपिका इन दिनों राजस्थान का इतिहास पढ़ रही हैं। वह राजस्थान के इतिहास की एक किताब हमेशा अपने साथ रखती हैं।

कंगना की जिद से परेशान केतन मेहता ने छोड़ी रानी लक्ष्मीबाई

अपनी बायोग्राफी लिखना चाहते हैं ऋतिक रोशन

फिल्म निर्माण के सभी पहलुओं में महिलाओं के शामिल होने से हुमा को प्रसन्नता



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.