ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की तबियत नासाज़ , लीलावती अस्पताल में भर्ती 

Samachar Jagat | Wednesday, 07 Dec 2016 10:04:09 AM
bollywood-dilip-kumar-admited-to-leelavati-hospital

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को पैर में सूजन से मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की टीम उपचार कर रही है और उनके मुताबिक दिलीप कुमार की हालत चिंताजनक नहीं है।

दिलीप कुमार को अचानक मंगलवार को अस्पताल में लाया गया। दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो के मुताबिक उन्होंने अचानक दिलीप साहब के दाएं पैर में सूजन देखी। उन्हें सर्दी जुखाम भी था। इससे पहले तबीयत बिगड़ती उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती करना उचित समझा। सायरा बानो ने बताया कि वैसे भी वो दिलीप साहब को अस्पताल लाने रूटीन चेकअप के लिए लाने वाली थीं।

जयललिता निधन पर कमल के श्रद्धांजलि ट्वीट से भड़के लोग, जाने क्या कहा !

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों की एक टीम दिलीप साहब की सेहत पर नज़र रखे हुए हैं और फिलहाल सेहत में सुधार है , चिंता की कोई बात नहीं। जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। सायरा बानो के मुताबिक पूरी उम्मीद है कि हम दिलीप साहब को रविवार से पहले घर ले जाएंगे। बता दें 11 दिसंबर को दिलीप साहब का 94 वां जन्मदिन है। जिस दिन का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार होता है।

साल 1991 में दिलीप कुमार को पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. अपने जमाने में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी। 

करण -बिप्स की मैरिज लाइफ में इन दो चीज़ों से बना हुआ है बैलेंस, जानिए !   

दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिनेमा को अलविदा कह दिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है। 

 

जानिए कैसे लड़कों के लिए क्रेज़ी होती है लड़कियां

सर्दियों में गर्भ धारण करने वाली मांओं को डायबिटीज का खतरा अधिक

नहीं जानते होगें शराब के इन अचूक फायदो के बारें में



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.