किसी भी जगह होने वाली प्रार्थना दूसरों को परेशान करने वाली नहीं होनी चाहिए : अख्तर 

Samachar Jagat | Sunday, 23 Apr 2017 10:39:17 AM
Akhtar said Prayer in any place should not be disturbing to others

मुंबई। लाउडस्पीकर के जरिये अजान की आलोचना वाले गायक सोनू निगम के ट्वीट पर पैदा हुए विवाद के बीच दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह से प्रार्थना की जानी चाहिए कि उससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो।

पुण्यतिथि विशेष : सत्यजीत रे ने सिनेमा को दिलाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

निगम ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था कि धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को नहीं जगाना चाहिए। प्रख्यात गायक ने ‘जबरन थोपी जाने वाली धार्मिकता’ को खत्म करने की मांग की थी। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया था । 

इस विवाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा,‘‘मेरे ख्याल से मस्जिद, मंदिर, गिरिजाघर या गुरद्वारा, किसी भी स्थान पर आप प्रार्थना कीजिए लेकिन इससे अन्य लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।’’

हेमा मालिनी महाराष्ट्र के विधायक के खिलाफ करेंगी कार्रवाई 

अख्तर दादासाहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्डस् 2017 से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ शायर, गीतकार और पटकथा लेखक का पुरस्कार प्राप्त किया। 

करीना कपूर को मिला फिल्म के लिए 6 करोड़ का प्रस्ताव

अगर होना है पतला तो इन स्टार्स को करें फॉलो

Bollywood Gossip : पढ़ें, बॉलीवुड की 10 बड़ी मसालेदार खबरें



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.