वैसे तो हमारी संस्कृति में तो यही परंपरा है कि त्यौहारों पर न तो किसी के घर खाली हाथ जाते हैं और न ही खाली हाथ जाने देते हैं। पर यदि आप भी दिवाली पर अपने शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को तौहफा देना चाह रहे हैं, तो आप कुछ बातें जान लें। कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें कभी भी किसी को गिफ्ट के तौर पर नहीं देना चाहिए वरना ये आपके जीवन में परेशानी खड़ी कर सकता है। क्योंकि इन्हें गिफ्ट करने से लक्ष्मीजी आपसे हमेशा के लिए रूठ सकती हैं। जी हां, कुछ चीजों को देने से लक्ष्मीजी नाराज हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में...
इस दिवाली मेहंदी लगाने से पहले ये बात जरूर जान ले
कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी कि धनतेरस के दिन से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाता है। फेस्टिवल के सीजन में गिफ्ट देने का सिलसिला बहुत ही पुराना है। जिसमें मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देते है। आज के समय में इससे थोड़ा आगे बढ़कर अब महंगे-महंगे गिफ्ट देने का चलन है। कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता, लेकिन अनजाने में कई बार हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं, जिससे लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
दुनियाभर में मनायी जाती है दिवाली लेकिन ज़रा हटके
ये गिफ्ट न करें-
- किसी को भी गिफ्ट के रूप में गणेशजी या लक्ष्मीजी की कोई प्रतिमा गिफ्ट में न दें।
- 5 धातुओं से बनी कोई भी चीज तोहफे में न दें जैसे सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल।
- कभी भी सिल्क के कपड़े किसी को गिफ्ट न करें।
- अगर आप धनतेरस के दिन शॉपिंग कर रहे है, तो इस दिन सिर्फ अपने और अपने परिवार लिए ही समान खरीदें। फ्रैंड्स और रिश्तेदारों के लिए पहले ही शॉपिंग कर लें।
- ब्लैक कलर कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।
- आप चाहे तो गिफ्ट के तौर पर स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट कर सकते हैं।
आप इन सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ेंगे तो पाएंगे कि इनमें उन सभी चीजों को गिफ्ट करने को मना किया गया है जो समृद्धि की परिचायक हैं। इसके साथ ही काली चीजों को इसलिए मना किया गया है क्योंकि काले रंग को हिंदू धर्म में शोक या दु:ख का प्रतीक माना जाता है।