डिजाइनिंग में बैचलर्स और मास्टर्स करे NID से 

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 02:53:19 PM
Apply in NID

देश के डिजाइनिंग के प्रतिष्ठित संस्थान एनआईडी  सेशन 2017 -2018 के लिए मास्टर्स इन डिजाइनिंग  (M.Des.) और बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des.), ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन (GDPD) में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  छात्र इस कोर्स के लिए 28 नवम्बर 2016 तक अप्लाई कर सकते है। 

27000 से 33000 रूपए तक के स्टाइपेंड साथ IIM इंदौर से M.Phil करे 

B.Des
- 4 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद कैंपस में उपलब्ध है. 
- 12वीं पास 
- उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

GDPD
- 4 वर्ष का यह कोर्स विजयवाड़ा और कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. 
- 12वीं पास
- उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

इंटरव्यू के लिए बनाये स्ट्रेटेजी की क्या सवाल पूछे


M.Des.
- 2.5 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद, बेंगलुरु और गांधीनगर कैंपसों में उपलब्ध है. 
 - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 10+2+4 सिस्टम के तहत डिजाइन में डिप्लोमा. 
- आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

ऑफिस में रखे खुद को अप टू डेट 

उम्मीदवारों का चयन डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) से होगा जो कि 08 जनवरी, 2017 को आयोजित होगा. 

और अधिक जानकारी के लिए http://admissions.nid.edu पर लॉग इन करें. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी पत्रकारिता में पांच साल का इंटेग्रेटेड कोर्स शुरू करेगी

56 पदों के लिए वेकैंसी निकाली NPCL ने 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.