दिल्ली यूनिवर्सिटी पत्रकारिता में पांच साल का इंटेग्रेटेड कोर्स शुरू करेगी

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 12:42:13 PM
DELHI UNIVERSITY

दिल्ली विश्वविद्यालय अगले साल से पांच साल का इंटेग्रेटेड कोर्स शुरू करने वाली है। इसमें पत्रकारिता के सभी आयामो को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही पत्रकारिता के ज़रूरी चैप्टर्स भी रहेंगे। इस कोर्स से सुविधा ये रहेगी की , स्टूडेंट्स 3 साल का ग्रेजुएशन कर दो साल की आगे की और पढाई पूरी कर लेंगे। इस दौरान उच्चतम शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

56 पदों के लिए वेकैंसी निकाली NPCL ने 


दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी ने बताया, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रस्तावित ‘दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म’ का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एक उत्कृष्ट केन्द्र स्थापित करना और युवाओं को प्रशिक्षण देना है ताकि वे क्षमता, कौशल और पेशेवराना रवैये के साथ इस क्षेत्र में प्रवेश करें.’’

RBI कोलकाता में जल्द करे अप्लाई 

उन्होंने बताया, ‘‘इस पाठ्यक्रम में रिपोर्टिंग, एडिटिंग और फोटोग्राफी जैसे कुछ विषय वैसे ही रहेंगे जो पत्रकारिता के मूलभूत आधार हैं और छात्रों को पढ़ाये जाते हैं लेकिन इसमें कुछ नया भी जोड़ा गया है जो बिल्कुल अलग होगा.’’


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.