विदेशी मुद्रा प्राप्ति आंकड़े साझा करने को GSTN का डीजीएफटी से करार

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 11:09:33 AM
DGFT of foreign exchange receipts from GSTN data sharing agreement

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत करदाताओं के निर्यात लेन-देन संबंधी प्रसंस्करण को मजबूत करने के मकसद से वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने वाणिज्य मंत्रालय के साथ विदेशी मुद्रा प्राप्तियों तथा आयात-निर्यात कोड आंकड़े साझा करने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

दूसरी तिमाही में तेज होगी भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर :एसोचैम रिपोर्ट

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, इस कदम से जीएसटी के तहत करदाताओं के निर्यात लेन-देन प्रसंस्करण कार्यों को मजबूत किया जा सकेगा, पारदर्शिता बढ़ाई जा सकेगी और मानव हस्तक्षेप कम किया जा सकेगा। जीएसटीएन बिना लाभ के काम करने वाली गैर सरकारी, प्राइवेट लि. कंपनी है, जो केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रवर्तित है।

339.69 अंक की भारी गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

जीएसटीएन को जीएसटी के क्रियान्वयन के लिए जरूरी आईटी ढांचे और सेवाओं का निर्माण करना है। इस एमओयू पर विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) अजय के भल्ला तथा जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रकाश कुमार ने दस्तखत किए।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

सेक्सुअल पावर बढाने के लिए करे इन चीजो का सेवन 

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?

...तो इसलिए सनी लियोनी की मूवी से हटा दिए गए सेक्स सीन



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.