निसान ने पेश किया टेरानो का नया एडिशन

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 03:06:50 PM
Nissan introduce Terrano new edition

नोएडा। जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपने एसयूवी टेरानो का नया संस्करण आज पेश कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.6 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रिड संस्करण बिजली से चलने वाला साल के अंत तक पेश करेगी। कंपनी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी खंड में अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने पर गौर कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए नये संस्करण पेश किये जा रहे हैं।

2017 में इन बाइक्स का रहेगा भारतीय बाजार में दबदबा

इसके अलावा कंपनी स्पोट्र्स हैचबैक तथा एक्जक्यूटिव सेडान खंड पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने इस खंड में 2021 तक आठ नये वाहन पेश करने की योजना बनायी है।

निसान इंडिया आपरेशंस के अध्यक्ष गुइलामे सीकार्ड रिपीट सीकार्ड ने पीटीआई भाषा से कहा,‘‘हमने पूर्व में जो योजना की घोषणा की थी, उसके तहत हमारे पास दिलचस्प उत्पादों की सूची है। इस साल नये टेरानो के अलावा हमारे पास हाइब्रिड एक्सट्रेल होगा जिसमें हम 2017 के अंत में पेश करेंगे।’’

निसान ने वापस मंगाई 56,000 से अधिक कारे

उन्होंने कहा कि भारत कुछ प्रमुख वैश्विक बाजारों में होगा जहां हाइब्रिड एक्स ट्रेल पेश की जाएगी। कंपनी के प्रबंधन ने पर्यावरण अनुकूल वाहन लाने का फैसला किया है जिसका कारण इसका महत्वपूर्ण बाजार होना है।

फोर्ड इंडिया की कारें अप्रैल से दो प्रतिशत तक महंगी होंगी

रिश्तो को मजबूत बनाते है ये छोटे छोटे झूठ

चेहरे की सुन्दरता बनाए रखने के लिए इस तरह से करें देखभाल



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.