ISUZU वैश्विक परिचालन के लिए भारत से और अधिक कलपुर्जे लेगी

Samachar Jagat | Monday, 15 May 2017 10:04:38 AM
ISUZU will take more part from India for global operations

नई दिल्ली। जापान की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी इसुजू अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से और अधिक कलपुर्जे लेगी। कंपनी ने इस दिशा में कदम उठाया है। इसुजू मोटर्स इंडिया के उप प्रबंध निदेशक हितोशी कोनो ने यह जानकारी दी। कंपनी द्वारा अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से कलपुर्जे मंगवाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा,‘यह तो हम पहले ही कर रहे हैं।’

बीएमडब्ल्यू: नई 5 सीरीज की कार जून में हो सकती है लांच

कंपनी ने आंध्र प्रदेश से अपने पिक अप ट्रक की स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 100 आपूर्तिकर्ताओं की सेवाएं पहले ही ली हुई हैं।उन्होंने कहा कि कंपनी अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से बड़े पैमाने पर कलपुर्जे लेना चाहती है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई मात्रा तय करने से इनकार किया। 

ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी

इसुजू मोटर इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक (कम्युनिकेशंस) शंकर श्रीनिवास ने कहा,‘ जब हम कलपुर्जे आपूर्ति करने वालों की बात करते हैं तो हम उनकी भारत के लिए आपूर्ति की क्षमता को नहीं देखते। हम दीर्घकालिक स्तर यहां तक कि वैश्विक जरूरतों के लिए आपूर्ति की उनकी क्षमता देखते हैं।’

भारत में वेंडर विकास में कंपनी की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा,‘ कुछ हद तक हम उन्हें अभियांत्रिकी के बारे में सलाह देते हैं और मार्गनिर्देशन करते हैं।’

फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया जून में होगी लांच, बुकिंग अभी से हुई शुरू

पर्वतीय और दुर्गम स्थानों के लिए मोटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा

मोटरसाइकिल को पछाड़ने की होड़ में स्कूटर



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.