इस गार्डन में आज भी रात को होती है तेल के दीपक से रोशनी

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 04:52:57 PM
The garden is still oil lamp night lights

अगर आपको हरियाली पसंद है तो आपके लिए श्रीनगर शहर का शालीमार बाग एक बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। शालीमार बाग को प्रेम का बाग भी कहा जाता है। यह मुगल काल का सबसे लोकप्रिय बाग रह चुका है। मुगल शासक जहांगीर शालीमार बाग़ को फरह बख्श कहकर पुकारते थे जिसका अर्थ होता है सुहावना या आनंदमय।

ये है विश्व का सबसे ऊंचाई पर बना स्विमिंग पूल

इस बाग का निर्माण 1616 में जहांगीर ने अपनी रानी मेहरून्निसा की याद में करवाया था। यह काफी विशालकाय गार्डन है। इस बगीचे की डिजायन, चाहार बाग ऑफ पेरसिया पर आधारित है। इस बगीचे को यहां की चीनी खनास या आर्चड नीचेस के लिए जाना जाता है यह बगीचे के पिछले हिस्से में वॉटर फॉल्स में बनी हुई है, यहां रात के दौरान तेल के दीपक से रोशनी की जाती है।

इस पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

इस प्रकाश का झरने पर एक अलग ही इफेक्ट पड़ता है जिससे झरना जादुई सा प्रतीत होता है। वहीं नीचे इसमें फूलों के गमले लगे हुए हैं जिनका रिफलेक्शन पानी पर पड़ता है जिससे पानी कई रंगों और रूप में चमक उठता है। प्राचीन काल में राजा-रानी यहां राजसी ठाठ-बाट के साथ सैर करने के लिए आते थे। आज भी श्रीनगर आने वाला कोई भी पर्यटक यहां जाना नहीं भूलता है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.