शिमला की खूबसूरती का भरपूर आनंद लेना है तो इसके लिए आपको ट्रेन में बैठना पड़ेगा। इसी कारण यहां का कालका-शिमला हेरीटेज ट्रैक पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। रोजाना हजारों पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए शिमला जाते है और यहां आकर ट्रैन में बैठकर पर्यटक शिमला के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठाते हैं।
ये हैं झारखंड के 5 प्रसिद्ध वाटर फॉल
कालका-शिमला हेरीटेज ट्रैक 102 पुल और चार मंजिला स्टोन आर्च पुल व मनमोहक घाटियों से होकर गुजरता है जिससे शिमला की सुंदरता का अनोखा नजारा देखने को मिलता है।
बिहार में बहुत कुछ है देखने लायक
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक 1898 से शुरू हुआ और इसे बनाने में 86 लाख 78 हजार पांच सौ रुपए खर्च हुए। पूरा बनते-बनते इसका बजट दोगुना तक पहुंच गया था। यहां के पर्यटन स्थलों के साथ ही कालका-शिमला हेरीटेज ट्रैक भी पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
जल्दी सोने वाले बच्चे मोटापे का शिकार कम होते हैं
अगर आप भी दिन में सोना पसंद करते है तो, जरूर पढ़े यह खबर
ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसे संभाले खुद को.....