मैगी तो आसानी से बन ही जाती है इसके साथ ही अगर इसे अलग-अलग फ्लेवर में बनाया जाए तो इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है। हम आपको यहां मैगी और पनीर की रेसिपी बनाना बता रहे हैं ये आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। आइए आपको बताते हैं चिली पनीर मैगी बनाने की विधि....
गराडू चाट
सामग्री :-
मैगी - 1 पैकेट
पनीर - 1 कप (कटा हुआ)
ब्रोकली - 11/2 कप (कटी हुई)
बेबी कॉर्न - 1 कप (कटी हुई)
काली मिर्च पाऊडर - 1 चम्मच
शिमला मिर्च - 1 (कटी हुई)
नमक स्वादानुसार
तेल - 1 चम्मच
सोया सॉस
चिली और टोमैटो सॉस
वेजीटेबल पफ
विधि :-
सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी, मैगी, नमक और थोडा सा तेल डाल लें। मैगी पकने पर इसे छलनी में डालकर पानी सुखा लें।
अब एक दूसरे बर्तन में तेल गर्म करके इसमें शिमला मिर्च, ब्रोकली और बेबी कॉर्न डालकर 3-4 मिनट के लिए पकाएं।
अब इसमें सोया सॉस, चिली सॉस और पनीर डालकर पकाएं, मैगी डालकर अच्छे से मिक्स करें। मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करें।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
इस गार्डन के पौधों को छूने से जा सकती है जान
ये हैं दुनिया के पांच सबसे खूबसूरत देश
किसी की मोहब्बत में नही पड़ना चाहते है तो जाने ये टिप्स