वास्तुशास्त्र में दिए गए टिप्स को अपनाने से आपके जीवन में ढेरों खुशियां तो आती ही हैं। वहीं इसने आप बहुत जल्द ही मालामाल भी बन सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें वास्तु के अनुसार घर में रखने से कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है।
वास्तुशास्त्र में दिए गए मालामाल बनने के कुछ टिप्स.....
तीन टांगों वाला मेंढक :-
वास्तु के अनुसार मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक को हमेशा रसोई से दूर ड्राईंग रूम या लिविंग रूम मे रखें। ऐसा कहा जाता है कि अगर इस मेंढक का रसोई में या इसके आस-पास रखा जाए जो इससे घर में पैसा आना रूकता है।
जानें! आपका मोबाइल नंबर आपके लिए लकी है या अनलकी
गोल्डन फिश :-
गोल्डन फिश हमेशा पैसा और तरक्की देती है। इसलिए अपने घर में गोल्डन फिश अवश्य रखें।
लाफिंग बुद्धा :-
जिस घर में लाफिंग बुद्धा होते हैं उस घर से ना तो खुशहाली जाती है और ना ही पैसा। वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है।
क्या देखा है आपने नर्क का दरवाजा
ड्रैगन :-
ड्रैगन हिम्मत और बहादुरी का प्रतीक है, इसमें अपार शक्ति होती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा घर में हमेशा बनी रहती है।
कछुआ :-
कछुआ भी खुशहाली और पैसे का प्रतीक है, इसे भी आप अपने घर में जरूर रखें।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय
उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान
अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास