व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए हमारा विजिटिंग कार्ड वास्तु के नियमानुकूल होना आवश्यक होता है, जिससे हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो सके । अतः यह आवश्यक है कि विजिटिंग कार्ड बनवाने से पहले वास्तु अनुसार उसमें अनुकूल रंग एवं डिजाईन कि जांच कर ली जाए।
विजिटिंग कार्ड बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान :-
विजिटिंग कार्ड का चुनाव करते समय यह आवश्यक है कि वह हल्की क्वालिटी का न हो । वहीं पीले, लाल व हरे रंग का विजिटिंग कार्ड वास्तु नियमों के अनुरूप् माना गया है। इसके साथ ही कार्ड का आकर्षित होना तथा सुंदर लिखा जाना भी आवश्यक है।
संध्या के समय अगर कोई मांगे ये चीजें तो देने से साफ कर दें इंकार
जहां तक आपका नाम व पता लिखने कि बात है उसे दक्षिण-पश्चिम वाले कोने से लिखना अच्छा व वास्तु अनुकूल माना गया है।
विजिटिंग कार्ड सुंदर एवं आकर्षक होना चाहिए इसके साथ ही उसका चौरस होना तथा कटा-फटा ना होना भी अत्यन्त आवश्यक है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार विजिटिंग कार्ड के बीच का स्थान रिक्त होना चाहिए जिससे कि अनुकूल सकारात्मक ऊर्जा आपके व्यापार को मिलती रहे।
अगर आप भी रात को बाल खोलकर सोती हैं तो हो जाएं सावधान
विजिटिंग कार्ड के उत्तरी-पूर्वी कोने पर अपने धर्म अनुसार धार्मिक चिन्ह या राष्ट्रीय चिन्ह अंकित करना वास्तु नियमों के अंतर्गत माना गया है। जो हमें अच्छी सफलता प्रदान करता है।
फोन नम्बर उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इस दिशा में वायु का प्रभाव अति तीव्र होने के कारण हमारे व्यापार में हमें अनुकूल प्रभाव मिलेंगे।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय
उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान
अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास