रोज इन कामों को करने से दूर होता है वास्तुदोष

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 05:06:01 PM
These things happen from day to architectural flaw

कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके घर में होने से सभी वास्तुदोष समाप्त हो जाते हैं। इन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा घर से दूर रहती है। चलिए आपको बताते हैं उन वस्तुओं के बारे में जिनके होने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है....

घर में नियमित गौ मूत्र का छिड़काव करने से वास्तुदोष दूर होता है।

क्या देखा है आपने नर्क का दरवाजा

घर के अंदर सप्ताह में दो दिन कच्ची नीम पत्ती की धूनी जलाएं। पानी में नमक और फिटकरी मिलाकर पोंछा लगाएं।

घर में सुबह-शाम कंडे प्रज्वलित कर गूगल और कपूर का धूना एवं लोबान से धूप करें।

घर की चारों दीवारों पर वास्तु शुद्धि की सात्विक नाम जप की पट्टियां लगाएं।

घर में कलह-क्लेश टालें। वास्तु देवता ‘तथास्तु’ कहते रहते हैं अतः क्लेश से कष्ट और बढ़ता है एवं धन का नाश होता है।

सुबह और संध्या समय घर के सभी सदस्य मिलकर पूजा स्थल पर आरती करें।

इस पत्थर को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

घर में अगर तुलसी का पौधा लगा हो तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

अगर घर और उसके आसपास साफ-सफाई रखी जाती है तो इससे घर से बीमारियां सदा दूर रहती हैं और घर में वास्तुदोष नहीं होता है।

घर के पर्दे, दीवार, चादर इत्यादि के रंग हल्के रखें। घर की चादर, पर्दे या दीवारों का रंग काले, बैंगनी या गहरे रंग के न हों।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.