कैंसर क्यों होता है इसके बारे में वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग तथ्य दिए गए हैं। विज्ञान के जो भी तथ्य हों इनके अलावा वास्तुशास्त्र में भी कैंसर क्यों होता है इसके बारे में वर्णन मिलता है। वास्तु शास्त्र में दिशाओं के लेकर कुछ दोष बताए गए हैं जो कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देते हैं। आइए आपको बताते हैं किन वास्तुदोषों के कारण होता है कैंसर का प्रादुर्भाव....
शनिवार को करें ये उपाय, शनि देव होंगे प्रसन्न
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर घर की उत्तर-पूर्व दिशा पूरी तरह से बंद कर दी जाए तो इससे जो वास्तुदोष उत्पन्न होता है उसके कारण सीने के किसी भाग में कैंसर हो सकता हैं।
अगर घर की उत्तर-पूर्वी दिशा ऊंची है और पश्चिम दिशा दबी हुई है तो नसों और गर्दन में कैंसर होने का खतरा होता है।
ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर की दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा नीची हो तो ब्रेन कैंसर हो सकता है।
अगर घर की उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण दिशा में वास्तुदोष हो तो यूट्स का कैंसर होने का खतरा रहता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय
उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान
अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास