ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 05:00:14 PM
Some Vastu Tips for the North Angle

कई बार घर लेते समय व्यक्ति को वास्तुशास्त्र का ज्ञान नहीं होता है ऐसे में वह ऐसा घर या प्लाट खरीद लेता है जिसमें वास्तुदोष होता है। वहीं यदि आपने कोई ऐसा घर ले लिया जिसका उत्तर-पूर्व (ईशान कोण ) कटा हुआ है, तो ये वास्तुदोष का बहुत बड़ा कारण होता है। वहीं घर का ईशान कोण खुला हुआ नहीं होना चाहिए। यदि आपका उत्तर-पूर्व कोण खुला हुआ है मतलब वहां कोई दूसरी प्रॉपर्टी नहीं है। तो इससे वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में ईशान कोण के वास्तुदोष को दूर करने के उपाय करने आवश्यक हो जाते हैं। जो इस प्रकार हैं....

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

वास्तुशास्त्र के अनुसार ईशान कोण में गेट या खिड़की का निर्माण करें।

ईशान कोण के वास्तुदोष से बचने के लिए उत्तर या पूर्व की दीवार पर एक शीशा लगाएं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार इस कोने में नीले या लाल रंग का प्रयोग न करें।

अगर संभव हो तो इस दिशा की खिड़की पर एक क्रिस्टल बॉल को टांग दें।

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

वास्तुशास्त्र के अनुसार इस कोण में किसी भी भरी सामान को नहीं रखना चाहिए।

अगर इस कोने में एक छोटा सा पानी फ़व्वारा लगाया जाए तो ये वास्तुदोष को दूर करता है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.