चमत्कारी मंदिर : यहां चूहे करते है इच्छाधारी नाग की परिक्रमा

Samachar Jagat | Sunday, 07 May 2017 01:24:01 PM
Miraculous Temple Here the mice do the orbits of the Yashadhari Nag

मध्यप्रदेश के देवास ज़िले में स्थित गंधर्वसेन मंदिर एक चमत्कारी मंदिर है। इस मंदिर में एक गुंबद बना हुआ है, यहां की मान्यता के अनुसार इस मंदिर में इच्छाधारी नाग का बसेरा है और इसके चारो ओर हजारों चूहे परिक्रमा लगाते हैं, इस स्थान को नागराज का ‘चूहापाली’ स्थान के नाम से जाना जाता है, ये हज़ारों साल पुराना है।

मरने से पहले कर्ण ने श्रीकृष्ण से मांगे थे ये 3 वरदान

यहां की मान्यता के अनुसार चूहापाली में एक पीले रंग का इच्छाधारी नाग रहता है, ये नाग हजारों सालों से यहां रह रहा है। इस नाग के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग यहां आते हैं लेकिन किस्मत वालों को ही नाग के दर्शन होते हैं। मंदिर के आस-पास रहनेवाले लोग बताते हैं कि अक्सर ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर से घंटियों की आवाज़ आती है।

व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए रविवार को करें ये उपाय

खासकर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन जब मंदिर का ताला खोला जाता है तब मंदिर एकदम साफ सुथरा मिलता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मंदिर खुलने से पहले किसी ने पूजा की हो। यहां के लोगों का कहना है कि हजारों सालों से नागराज इस गांव की रक्षा कर रहे हैं।

घर की सीढ़ियां बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का करें पालन

दुकान में मजदूर नहीं टिकते हैं तो शनिवार के दिन करें ये पांच उपाय

ड्राइंग रूम को वास्तुदोष से मुक्त रखने के उपाय



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.