कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह के समय नहीं करना चाहिए, सुबह उठते ही अगर इन कामों को किया जाए तो इससे पूरा दिन खराब हो जाता है। शास्त्रों में भी ऐसे कामों को करने से मना किया गया है और ये माना जाता है कि सुबह इन कामों को करने से माता लक्ष्मी रूष्ठ होती है। ऐसे घर में हमेशा दरिद्रता का वास बना रहता है। आइए आपको बताते हैं सुबह किन कामों को करने से बचना चाहिए....
हथेली की रेखा से जाने आपके बेटा होगा या बेटी
शास्त्रों के अनुसार सुबह उठकर सबसे पहले दर्पण में अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए। क्योंकि इससे पूरे दिन नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर बना रहता है।
सुबह का खाना खाने से पहले पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे भी पूरे दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको भी आता है गुस्सा तो आपके लिए बडे़ काम के हैं ये वास्तुटिप्स
सुबह उठकर किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर सुबह की शुरूआत झगड़े से होती है तो पूरे दिन दिमाग खराब रहता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय
उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान
अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास