बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, चार धाम यात्रा शुरू

Samachar Jagat | Sunday, 07 May 2017 11:54:44 AM
Badrinath Dham kapat open Chardham yat start

देहरादून। उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारो धामों की यात्रा शुरू हो गई है। बद्रीनाथ के कपाट शनिवार प्रातः सवा चार बजे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के बीच खोले गए। उत्तराखंड में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ सहित चारों धामों की यात्रा शुरू होने के साथ ही यहां यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है।

इस दिशा मे मुंह करके बनाना चाहिए भोजन

प्रतिदिन हजारों यात्री चारों धामों की यात्रा के लिए हरिद्वार एवं ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। होटलों एवं धर्मशालाओं में अग्रिम बुकिंग शुरू को गई है। ट्रेवल ऐजेंट एवं दलालों की खूब चांदी हो रही है। केदारनाथ हेतु हेलिकॉप्टर के लिए हवाई सेवाएं देने वाली कम्पनियां अभी तक उड़ान नहीं भर पा रही हैं।

पूजा करते समय रखें ये सावधानी!

डीजीसीए एवं एनजीटी के मानक पूरा न करने वाली हेलीकम्पनियों को यहां सेवा देने से रोक दिया गया है। जिससे बजुर्ग यात्रियों एवं महिलाओं को परेशानी हो रही है। जिसका फायदा घोड़ा खच्चर एवं पालकी वाले उठा रहे हैं और मनमाने किराये वसूल रहे हैं।

श्री कृष्ण ने क्या कहा ऐसा अश्वत्थामा हुआ शर्मिंदा

जानें! किस भगवान को पसंद है कौनसा फूल

जानिए क्यों लगाते है माथे पर तिलक 

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.