मुंबई। डरने के शौक़ीन लोगों के लिए अच्छी खबर है, देश का पहला हॉरर फिल्म फेस्टिवल 19 मई से शुरू हो रहा है। इस फेस्टिवल को 'द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल' नाम दिया गया है। वाईबी चव्हाण सेंटर और रवींद्र नाट्य मंदिर में हो रहे फेस्टिवल में 50 से ज्यादा फ़िल्में दिखाई जाएंगी।
Film Review : आयुष्मान-परिणीति के अभिनय ने बनाया 'मेरी प्यारी बिंदु' की साधारण कहानी को असाधारण
तीन दिन चलने वाले फेस्टिवल में शॉर्ट हॉरर फ़िल्मों को दिखाया जाएगा। वेटरन मराठी एक्टर रवींद्र मनकानी के बेटे सुश्रुत मनकानी की डेब्यू मराठी हॉरर फिल्म फाउंड फुटेज भी इस फेस्टिवल में दिखाई जा रही है। फाउंड फुटेज चार दोस्तों की जर्नी पर आधारित है, जो खुद को घोस्ट हंटर्स कहते हैं।
फिल्मों की तुलना में रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है : शाहरूख
फेस्टिवल डायरेक्टर शौनक सिरोले ने बताया कि फाउंड फुटेज फिल्म बिल्कुल अलग फॉर्मेट पर बनी हुई है। द सिक्स्थ सेंस हॉरर फिल्म फेस्टिवल हॉरर फिल्में बनाने वाले सभी फ़िल्ममेकर्स को अपना हुनर दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया करवाएगा।-एजेंसी
READ MORE :-
इंसान के भीतर-बाहर को रौशन करता है प्यार : शाहरूख़
'पजल’ के जरिए फिर हॉलीबुड का रुख करेंगे इरफान
अरबाज का असफल कैरियर बना, मलाइका से तलाक की वजह!