पुण्यतिथि विशेष : वामपंथी विचारधारा के कारण मजरूह सुल्तानपुरी को जाना पडा था जेल

Samachar Jagat | Wednesday, 24 May 2017 10:18:09 AM
Majrooh Sultanpuri Death anniversary

मुंबई। महान शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी को अपने रचित गीत ‘एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल’ के लिए शोमैन राजकपूर ने 1000 रुपए दिए थे। मजरूह सुल्तान पुरी का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अक्टूबर 1919 को हुआ था। उनके पिता पुलिस में एक उप निरीक्षक थे और वह मजरूह सुल्तान पुरी को ऊंची से ऊंची तालीम देना चाहते थे। मजरूह सुल्तानपुरी ने लखनऊ के तकमील उल तीब कॉलेज से यूनानी पद्धति की मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद मे वह हकीम के रूप में काम करने लगे।

Birthday boy : संगीतकार नहीं बनना चाहते थे राजेश रोशन...

बचपन के दिनों से ही मजरूह सुल्तान पुरी को शेरो-शायरी करने का काफी शौक था और वह अक्सर सुल्तानपुर में हो रहे मुशायरों में हिस्सा लिया करते थे जिनसे उन्हें काफी नाम और शोहरत मिली। उन्होंने अपनी मेडिकल की प्रैक्टिस बीच में ही छोड़ दी और अपना ध्यान शेरो-शायरी की ओर लगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी से हुयी।

वर्ष 1945 में सब्बो सिद्धकी इंस्टिच्यूट द्वारा संचालित एक मुशायरे में हिस्सा लेने मजरूह सुल्तान पुरी बम्बई आये। मुशायरे के कार्यक्रम में उनकी शायरी सुन मशहूर निर्माता ए. आर. कारदार काफी प्रभावित हुये और उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी से अपनी फिल्म के लिये गीत लिखने की पेशकश की। मजरूह ने कारदार साहब की इस पेशकश को ठुकरा दिया क्योंकि फिल्मों के लिये गीत लिखना वह अच्छी बात नहीं समझते थे।

अभिजीत भट्टाचार्य को भद्दी टिप्पणी करना पड़ा भारी, ट्विटर ने उठाया ये कदम

जिगर मुरादाबादी ने मजरूह सुल्तानपुरी को तब सलाह दी कि फिल्मों के लिये गीत लिखना कोई बुरी बात नहीं है। गीत लिखने से मिलने वाली धन राशि में से कुछ पैसे वह अपने परिवार के खर्च के लिये भेज सकते है। जिगर मुरादाबादी की सलाह पर मजरूह सुल्तानपुरी फिल्म में गीत लिखने के लिये राजी हो गये। संगीतकार नौशाद ने मजरूह सुल्तानपुरी को एक धुन सुनायी और उनसे उस धुन पर एक गीत लिखने को कहा।

मजरूह सुल्तान पुरी ने उस धुन पर जब उनके गेसू बिखराये बादल आये झूम के गीत की रचना की। मजरूह के गीत लिखने के अंदाज से नौशाद काफी प्रभावित हुये और उन्होंने अपनी नयी फिल्म शाहजहां के लिये गीत लिखने की पेशकश की।

थोड़ा और इंतज़ार, आगे खिसकी 'ट्यूबलाइट' के ट्रेलर की रिलीज डेट

फिल्म शाहजहां के बाद महबूब खान की अंदाज और एस फाजिल की मेहन्दी जैसे फिल्म मे अपने रचित गीतों की सफलता के बाद मजरूह बतौर गीतकार फिल्म जगत मे अपनी पहचान बनाने मे सफल हो गये।

अपनी वामपंथी विचारधारा के कारण उनको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कम्युनिस्ट विचारों के कारण उन्हें जेल भी जाना पडा। उनको सरकार ने सलाह दी कि यदि वह माफी मांग लेते है तो उन्हें जेल से आजाद कर दिया जायेगा लेकिन वह इस बात के लिये राजी नहीं हुए और उन्हें दो वर्ष के लिये जेल भेज दिया गया।

केरल और छत्तीसगढ़ के बाद अब ओडिशा में टैक्स फ्री हुई ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’

जेल मे रहने के कारण मजरूह सुल्तानपुरी के परिवार की माली हालत काफी खराब हो गयी। राजकपूर ने उनकी सहायता करनी चाही लेकिन मजरूह सुल्तानपुरी ने उनकी सहायता लेने से मना कर दिया। इसके बाद राजकपूर ने उनसे एक गीत लिखने की पेशकश की। उन्होंने एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल गीत की रचना की जिसके एवज में राजकपूर ने उन्हें एक हजार रुपये दिये। वर्ष 1975 में राजकपूर ने अपनी फिल्म धरम करम के लिये इस गीत का इस्तेमाल किया।

लगभग दो वर्ष तक जेल में रहने के बाद मजरूह सुल्तानपुरी ने एक बार फिर से नये जोशो खरोश के साथ काम करना शुरू कर दिया। वर्ष 1953 में प्रदर्शित फिल्म फुटपाथ और आर पार में अपने रचित गीतों की कामयाबी के बाद मजरूह सुल्तानपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे पुन: अपनी खोई हुयी पहचान बनाने में सफल हो गये।

सेलिना जेटली एक फिर जुड़वां बच्चों के साथ हुई गर्भवती

मजरूह सुल्तान पुरी के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुये वर्ष 1993 में उन्हें फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा वर्ष 1964 में प्रदर्शित फिल्म दोस्ती में अपने रचित गीत चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीतकार के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मजरूह सुल्तान पुरी ने चार दशक से भी ज्यादा लंबे सिने करियर में लगभग 300 फिल्मों के लिये लगभग 4000 गीतों की रचना की। अपने रचित गीतों से श्रोताओं को भावविभोर करने वाले महान शायर और गीतकार 24 मई 2000 को इस दुनिया को अलविदा कह गये।- एजेंसी

जेम्स बांड अभिनेता रोजर मूर का 89 साल की उम्र में निधन

‘दंगल’ बनी चीन में सबसे बड़ी गैर हॉलीवुड फिल्म, कमाई 11.7 करोड़ डॉलर

सलमान खान की 'ट्यूबलाईट' का मेकिंग वीडियो आया सामने



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.