इंटरनेट युग में फिल्मों की सेंसरशिप प्रभावी नहीं होगी :ब्रत्य

Samachar Jagat | Monday, 15 May 2017 03:51:54 PM
Censorship of films will not be effective in the Internet era

कोलकाता। अभिनेता और बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इंटरनेट के इस दौर में फिल्मों की सेंसरशिप प्रभावी होगी। लघु फिल्म ‘‘द सिक्स्थ एलीमेंट’’ की स्क्रीनिंग पर बसु ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इंटरनेट विस्फोट के इस दौर में हमारे देश में मौजूदा सेंसरशिप कितनी प्रभावी होगी।’’

अयोध्या को विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

यह लघु फिल्म एक विधवा और एक विदेशी के बीच अंतरंग संबंधों से जुड़ी है। फिल्म के निर्देशक अर्जुन दत्ता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ऐसा विषय उठाकर उन्होंने सराहनीय काम किया है क्योंकि बंगाली फिल्मों में ऐसे विषयों को सही तरीके से कभी-कभी ही पेश किया जाता है।’’

दुनिया की इन पांच जगहों पर जाने पर है पाबंदी

‘द सिक्स्थ एलीमेंट’ को दिल्ली इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए जूरी अवार्ड दिया गया था जबकि मुंबई शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ छायाकार का जूरी अवार्ड इस फिल्म को दिया गया था।-एजेंसी

READ MORE :-

इंसान के भीतर-बाहर को रौशन करता है प्यार : शाहरूख़

शंघाई डिजनीलैंड में ‘पाइरेट्स ऑफ दि कैरिबियन 5’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर डेप ने प्रशंसकों का मन मोहा

ड्वेन जॉनसन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने की संभावना जताई



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.