लेखिका नीलम कुमार की तरफ बिग बी ने बढ़ाया मदद का हाथ

Samachar Jagat | Monday, 20 Feb 2017 02:00:45 PM
Big B extended helping hand towards Authoress Neelam Kumar

बेंगलूरू। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं कारोबारी रतन टाटा कैंसर से लड़ाई जीतने वाली लेखिका नीलम कुमार को वित्तीय मदद देंगे ताकि वह कॉमिक पुस्तक प्रकाशित कर सकें। इन कॉमिक पुस्तकों में घातक बीमारी कैंसर को मात देने वालों की प्रेरणादायक कहानियां साझा की जाएंगी।

नीलम ने ‘सेल्फ वी’ में ‘कहा, ‘‘मैंने सात किताबें लिखी हैं। हर किताब कैंसर से उबरने वाले और उनकी देखभाल करने वालों की मदद कर रही है। मेरी किताबों की सफलता को देखकर अमिताभ बच्चन और रतन टाटा ने भी कहा है कि वे मेरी अगली दो किताबों को वित्तीय मदद देंगे।’’

बिग-बी के साथ काम करनें का ईशा का सपना इस फिल्म से होगा पूरा

‘सेल्फ वी’ एक अनूठा अभियान है जिसमें कैंसर से उबर चुके लोग इस बीमारी को मात देने में मिली सफलता की अपनी कहानियां बताते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह कैंसर विषय पर प्रकाशित होने वाली पहली कॉमिक पुस्तक होगी।’’

‘सेल्फ वी’ का आयोजन पिंक होप कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप और एचसीजी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइज लिमिटेड ने किया था। सात किताबें लिखने वाली नीलम ने जीवन के प्रति उनका नजरिया बदलने और उनकी लेखनी को और मजबूत करने के लिए कैंसर के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट की गई शाहिद की प्री बर्थ-डे पार्टी

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मेरे जीवन में आने के लिए कैंसर को धन्यवाद देना होगा क्योंकि इसने मेरा नजरिया पूरी तरह बदल दिया और मैं अब ज्यादा दयालु हो गई हूं और मेरा नजरिया पहले से व्यापक हो गया है। मैं एक लेखिका हूं, तो मेरी लेखनी और मजबूत हुई है।’’ नीलम ने कहा, ‘‘मैं कैंसर की शुक्रगुजार इसलिए हूं क्योंकि मैं एक विजेता हूं। मैं इससे गुजर रहे कई लोगों के लिए जीत का चेहरा हूं।’’

PICS: एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा- ‘मैंने अपने निप्पल्स पर टेप नहीं लगाई थी’

सैफ ने लगाई बेटी के बॉलीवुड में डेब्यू करनें की खबर पर मोहर

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है 'जॉली एलएलबी-2'



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.