इस महिला ने ड्राइविंग करियर से बनाई अपनी पहचान 

Samachar Jagat | Monday, 02 Jan 2017 11:20:14 AM
This woman made driving her career

रेवती कुलकर्णी रॉय,56 साल की एक इंडिपेंडेंट महिला जिन्होंने ड्राइविंग को अपना करियर बनाया और इसी से इनकी पहचान भी है। 70 के दसक में जब करें कम हुआ करती थी, तब महिला ड्राइवर ना के बराबर थी। मगर रेवती के पैशन ने उन्हें कभी रुकने नही दिया। 

दिल्ली में मिशन नर्सरी एडमिशन हो चुका है शुरू, नियमो को लेकर दुविधा अब भी बरक़रार 

करीब 70 कार रैलियों में हिस्सा ले चुकी रेवती ने सिर्फ 5 कार रेसिंग में हार देखी है। रेवती को 2016 में ही नीति आयोग से वुमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड भी दिया गया है. खास बात ये है कि रेवती आज भी कार चलाना पसंद करती हैं। 

बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षित करेंगी तेल कंपनियां

लोग रेवती को बोर्न टू ड्राइव के नाम से संबोधित करते है, योरस्टोरी.कॉम के मुताबिक रेवती ने इन्टर्प्रेनुएर रूप में भी अपनी पहचान बना रखी है। साल 2017 में उन्होंने एशिया में पहली वुमन टैक्सी सर्विस की शुरुआत की थी। अभी उन्होंने हदीदी के नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है जो महिलाओ पर केंद्रित है। 


इस ऐप के ज़रिये कई महिलाओं को नौकरी मिलेगी उससे पहले रेवती सबको ड्राइविंग की ट्रेनिग देंगी। 

source ; google 

READ MORE -

राशिफल: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2017

अगर आपमें भी हैं ये पांच दोष तो आप कभी नहीं बनेंगे अमीर

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जन्म देते हैं ये वास्तुदोष



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.