गांव तक सस्ती बिजली पहुचाएगा IIT-मद्रास 

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Jan 2017 05:21:56 PM
IIT-madras initiative for cheap electricity to village

इंडियन टेक्नोलॉजी डेवेलपर के साथ अग्रीमेंट साइन किया है  IIT-मद्रास ने। जिसके तहत उए यानी उच्चस्तर आविष्कार योजना के लिए मैनजमेंट सिस्टम को विकसित किया जाएगा। इस खबर के मुताबिक इस पावर मैनजमेंट सिस्टम की मदद से गांव तक बिजली पहुचाने वाले माइक्रो ग्रिड्स को सुधारा जाएगा। जिसके साथ ही सोलर PV छतो को गांव में लगाया जाएगा। 

CAT के नतीजे के बाद अब इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन अगले नंबर पे 


इससे बिजली उत्पादन की लगत कम होगी , साथ ही इस प्रोजेक्ट की मदद से माइक्रोग्रिडस की छमता को 20 se 100 किलोवाट तक पहुचेगा। फ़िलहाल is योजना पर काम चल रहा है। 

मिरांडा हाउस ने जारी की नोटिस अब नो सेल्फी नो मेकअप 

ABB इंडिया के CEO संजीव शर्मा ने कहा, 'पॉवर मैनेजमेंट का एक खाका तैयार करना आवश्‍यक है. इससे देश के पिछड़े इलाकों में सस्‍ती दरों पर बिजली उपलब्‍ध कराई जा सकेगी। '

source ; google 

READ MORE -

CAT के नतीजे के बाद अब इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन अगले नंबर पे 

बुक फेयर में है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत कुछ खास

ठण्ड के कारण 11 जनवरी तक गाज़ियाबाद के स्कूल बंद

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.