इंडोनेशिया में लॉन्च हुई यामाहा R-15 V 3.0, साल के अंत तक होगी भारत में लॉन्च

Samachar Jagat | Tuesday, 24 Jan 2017 01:26:07 PM
Yamaha R15 V 3.0 launched in Indonesia

नई दिल्ली। दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा नें इंडोनेशिया बाजार में अपनी दमदार बाइक यामाहा R-15 V 3.0 को एक नए इंजन के साथ पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी की ये कार इसी साल के अंत तक उम्मीद जताई जा रही है।

ओकिनावा कंपनी देशभर में खोलेगी 24 डीलरशिप केंद्र

कंपनी की ये दमदार बाइक 155.1 सीसी सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड ईधन वीवीए इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी नें इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस किया है। बाइक का दमदार इंजन 19.31 पीएस की पावर जनरेट करनें के साथ ही 14.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है।

अब आते है बाइक के फीचर्स और बदलावो पर। तो कंपनी की इस बाइक का वजन 137 किलोग्राम है। बाइक का ईधन टैंक की क्षमता 11 लीटर की दी गई है। बाइक के फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें न्यू एलईडी हैडलैंप,न्यू डिजिटल इंस्टूमेंटल, जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

80 प्रतिशत दोपहिया चालकों को नहीं है सडक़ संकेतों की पहचान

कंपनी की ये बाइक तीन कलर ऑप्शन में रेसिंग ब्लू, मेट ब्लैक और मेट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध करेगी। कीमत की बात करें तो कंपनी की इस बाइक की कीमत के बारे में अभी तक किसी तरह की जानकारी कंपनी द्दारा नहीं दी गई है।

सोर्स- गूगल

2017 टोयोटा वायोस थाईलैंड में हुई लॉन्च, भारत में होगी इसी साल लॉन्च

राजस्थान में शुरु हुई हेक्सा की बिक्री   

टाटा टियागों क्रॉसओवर एडिशन जल्द देगा भारतीय बाजार में दस्तक



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.