आ गई हवा में उड़नें वाली ड्राइवरलैस टैक्सी

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Feb 2017 12:15:56 PM
The driverless Drone taxi in dubai

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस युग में कुछ भी नामुमकिन नहीं है इसे साबित कर दिखाया है एक कंपनी नें। जिसनें दुबई में ट्रैफिक की समस्या को कम करनें के लिए हवा में उड़नें वाली ड्राइवरलैस टैक्सी का निर्माण किया है। टेस्टिंग में इस कार को सफलता हासिल हुई है, जिसके मुताबिक इसे दुबई में जुलाई के आसपास लॉन्च कर दिया जाएगा।

हेक्सा की एक महिनें में बिकी 1498 कारे, बुकिंग आंकड़ा 6000 के पार

ये ड्रोन टैक्सी दुबई में ईहांग 184 नाम से जानी जाएगी। टैक्सी को महज 30 मिनट तक चार्ज करनें के बाद 50 किमी तक का सफर तय करेगी। आपको बता दे कि इस ड्रोन टैक्सी को चीन की एक कंपनी द्दारा बनाया गया है।

इंडियन लग्जरी कार मार्केट में जल्द शुमार होगा 'लेक्सस ब्रांड'

टैक्सी की खूबियो की बात करे तो यह करीब 1000 फीट तक की उड़ान भर सकती है। यूजर्स इसे एप आधारित टैक्सी सेवा की तरह एप से इसकी सेवा ले सकते है। इसे जमीन पर बने कंट्रोल रुम से नियंत्रित किया जाएगा।

सोर्स –गूगल

‘सिटी’ के नए संस्करण से होंडा को सेडान कारों के बाजार में बड़ी उम्मीदें

टाटा मोटर्स का मुनाफा 96 फीसदी घटा

जीप ने पेश किया रैंगलर अनलिमिटेड का पेट्रोल वेरिएंट



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.