मर्सिडीज का अगला कॉन्सेप्ट होगा पिकअप ट्रक

Samachar Jagat | Tuesday, 27 Dec 2016 11:30:18 AM
 Mercedes's next concept Will pick-up truck

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी लग्जरी कार निर्मता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी कारों के लिए विश्वभर में मशहूर है। कंपनी की लग्जरी कारें अत्याधुनिक सुविधाओं और शानदार तकनीक के कारण बाजार में पसंद की जाती है। आपको बता दें कि ग्राहकों की डिमांड और एडवांस तकनीक के विषय में कंपनी नई नई योजना पर कार्य करती रहती है। आपको बता दें कि अब कंपनी  जल्द ही एक नई योजना पर कार्य करना शुरु करेगी। जी हां कंपनी का अगला टार्गेट होगा पिकअप ट्रक एक्स-क्लास।

कार दुर्घटना के समय डरें नहीं बल्कि संयम से लें काम

आपको बता दें कि कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2017 के अंत तक पेश कर देगी। निसान के लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक नवारा के कंसेप्ट पर तैयार एक्स क्लास को कंपनी दो डिजाइन ‘पावरफुल एडवेंचरर’  और ‘स्टाइलिश एक्सप्लोरर’ में पेश करेगी।

कंपनी द्दारा अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभावना जताई जा सकती है कि कंपनी इसें बेहद आक्रामक कीमत पर ही बाजार में उतारेगी।

निसान अपनी दमदार हाइब्रिड एसयूवी को 2017 में करेगी लॉन्च

इंजन के बारे में बात करें तो इसमें टॉप वेरिएंट में वी6 इंजन मिलेगा, जबकि नीचे वाले वेरिएंट में 4-सिलेंडर से लैस किया जाएगा। इनमें 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी। भारत में लाइफस्टाइल पिकअप की बढ़ती मांग को देखते हुए इसके यहां पर भी लांच होने की संभावना है।

गीला होने पर डाइपर बजा देगा अलार्म

अभी 95 करोड़ भारतीयों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं

नूबिया Z11 और नूबिया N1 स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुए उपलब्ध

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.